कौन है यह मल्लिका साराभाई?
पता नहीं।
तूने नाम सुना है पहले।
नहीं तो...तुमने?
मैंने भी नहीं सुना।
फिर?
फिर क्या?
(सवाल यह था कि फिर क्यों छापा जा रहा है।)
खैर, सहवाग ने कितने बना लिए?
तिहरा शतक ठोक दिया।
पहले भी तो ठोक चुका है।
हां, पाकिस्तान के खिलाफ।
देखना कल की हैडिंग होगी-सहवाग ने किया अफ्रीका के स्कोर को फीका।
यह भी हो सकती है कि मुल्तान के सुल्तान का जलवा।
(यह थे दो युवा पत्रकारों के बीच वार्तालाप के अंश, जिनमें एक पत्रकार अच्छी-खासी रिपोर्टिंग करते हैं, और दूसरे एक महत्वपूर्ण पेज का दायित्व संभालते हैं।)
मशहूर भरतनाट्यम डांसर मल्लिका साराभाई शहर में थीं, और उनका इंटरव्यू जा रहा था। उनका आश्चर्य इस बात को लेकर था कि हमने आज से पहले मल्लिका साराभाई का नाम कभी नहीं सुना, फिर ऐसा क्या है कि इसका इंटरव्यू इतने महत्व के साथ दिया जा रहा है।
2 comments:
बहुत खूब!!
do you know vikram sarabhai , he wa sa renound scientist . malika sarabhia is his daughter . during her younbg age she was considered to be too wild but she matured after her fathers tragic demise
Post a Comment